
पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 का किया बहिस्कार ! UAE के खिलाफ मैच नहीं खेलने का लिया फैसला
ऐसा भी बताया जा रहा है कि जल्द ही PCB आधिकारिक तौर पर अपने फैसले का ऐलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है।
ये मैच, जो भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे (स्थानीय समयानुसार शाम 6:00 बजे) शुरू होना था, अब होगा या नहीं अधर में है। हालांकि, UAE की टीम पहले ही स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है, लेकिन पाकिस्तान का न आना इस बात की पुष्टि करता है कि उसने आखिरी समय में मैच से नाम वापस ले लिया है।
यह फैसला PCB की तरफ से एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच के लिए रेफरी के पद से हटाने के असफल कोशिसों के बाद आया है। पाकिस्तान के औपचारिक अनुरोध के बावजूद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए, इस अनुभवी रेफरी को बदलने से इनकार कर दिया।
कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद?
पाकिस्तान और भारत के पिछले मैच के बाद ये विवाद खड़ा हुआ था। खेल खत्म होने पर भारतीय खिलाड़ियों ने, कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और पूरी टीम ड्रेसिंग रूम में चली गई। इसके विरोध में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शामिल होने से मना कर दिया।
PCB के मुताबिक, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने कूटनीतिक तनाव बढ़ाने में भूमिका निभाई। आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान को भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने की सलाह दी और मैच से पहले टीम शीट्स का पारंपरिक आदान-प्रदान भी रोक दिया। पीसीबी ने इसे नियमों के खिलाफ और पक्षपाती कदम बताया।
वहीं दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के रवैये का बचाव किया। उन्होंने कहा कि हाथ न मिलाने का फैसला पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने और उसके बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में लिया गया था। भारतीय अधिकारियों ने इस हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकियों को बताया।