
बागबाहरा ब्लॉक के खड़ादरहा स्कूल में बड़ा हादसा टला, स्कूल के छत का प्लास्टर गिरा, पालकों का फूटा गुस्सा
महासमुंद। जिले के बागबाहरा ब्लॉक में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला खड़ादरहा में बीती रात एक बड़ा हादसा होते टल गया। यहां स्कूल के दो कमरों की छत का प्लास्टर अचानक भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय स्कूल बंद था और बच्चे मौजूद नहीं थे।
हालांकि, इस घटना ने स्कूल भवन की जर्जर हालत की पोल खोल दी है। ग्रामीणों और पालकों में भारी नाराज़गी देखी गई। आज सुबह गांववासियों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने भवन की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया।
प्राथमिक शाला खड़ादरहा में करीब 35 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिससे भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल भवन की मरम्मत और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें