
CG : मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रही महिला पद यात्री की सड़क हादसे में मौत
राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए जा रही एक महिला पद यात्री की सड़क हादसे में मौत हो गई । लापरवाह वाहन चालक द्वारा उसे सीधे अपनी चपेट में ले लिया गया। जिससे इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही भी नज़र आ रही है ।
प्रतिवर्ष डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए हजारों पदयात्री राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरते हैं। इस दौरान पद यात्रियों की सड़क पर सुरक्षा के लिए अंजोरा क्षेत्र के समीप से नेशनल हाईवे को राजनांदगांव शहर तक वन-वे किया जाता है। लेकिन इस वर्ष वन-वे की व्यवस्था बनाने के बाद भी पुलिस द्वारा नवरात्र के दूसरे दिन सुबह तक वन -वे नहीं किया गया था । जिसके चलते पदयात्री मार्ग पर भारी वाहन भी प्रवेश करते रहे थे। इसी बीच भिलाई से पदयात्रा कर अपने लगभग आठ अन्य साथियों के साथ डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर जा रही 21 वर्षीया महिमा साहू को एक तेज रफ्तार थार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवती को गंभीर चोटे आई । जिसे उपचार के लिए भिलाई सेक्टर -9 अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई । सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकी के समीप हुए हादसे के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में सीएसपी दीपाली जैन का कहना है कि आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।