news-details

बागबाहरा : क्रिकेट मैदान में लोहे के रॉड से वार कर किया घायल

बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनदादर के क्रिकेट मैदान में बैठकर मोबाइल में वीडियो देख रहे युवक के साथ लोहे के रॉड से मारपीट करने के आरोप दो युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 30 सितम्बर 2025 को शाम लगभग 6 बजे एवन कुमार पाटले अपने दोस्त लक्ष्मीनारायण बंजारे एवं महेन्द्र साहू के साथ गांव के क्रिकेट मैदान में बैठकर मोबाईल में वीडियो देख रहा था. 

तभी पीछे से गांव का रोहित बांधे और पुष्पक बांधे आये. पुष्पक बांधे अपने हाथ में रखे लोहे के रॉड से अचानक सिर में मार दिया, जिससे एवन नीचे गिर गया.

रोहित बांधे एवन के दोनों हाथों को पकड़ लिया फिर पुष्पक लोहे के रॉड से मारने लगा, जिससे उसे चोट लगी है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी पुष्पक बांधे और रोहित बांधे के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें