news-details

बागबाहरा : पीछे से मारी टक्कर, पेड़ से टकराई कार, FIR दर्ज

बागबाहरा के बाल आश्रम के पास एनएच 353 रोड़ पर गड्ढे को देखकर धीरे करने पर पीछे से आ रही कार की ठोकर से कार रोड़ से उतारकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई.

ग्राम लोंदामुडा निवासी केशव साहू ने पुलिस को बताया कि 1 अक्टूबर को सुबह करीबन 09:30 बजे अपने खेत के लिए दवाई लेने के लिए किसान बीज भंडार बागबाहरा प्रमोद साहू के साथ गया था. दवाई लेकर करीब 10 बजे अपनी मारूती सुजुकी फ्राग्स कार क्रमांक CG 04 QH 7725 को लेकर प्रमोद साहू को कंडेक्टर साईड में बिठाकर केशव स्वयं गाडी को चलाकर अपने घर जा रहा था.

इसी दौरान बाल आश्रम बागबाहरा के पास रोड़ में बड़े गड्ढे को देखकर अपनी गाडी को धीरे किया. उसी समय पीछे से आ रही नीले रंग की हुण्डाई आई 10 कार क्रमांक CG 04 NQ 2115 का चालक काफी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए केशव के गाडी के पिछले हिस्से में टक्कर मार दिया, जिससे गाडी रोड के नीचे उतर गई और पेड से टकरा गई. हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. केशव और उसके साथी को चोटे आई थी.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी नीले रंग की हुण्डाई आई 10 कार क्रमांक CG 04 NQ 2115 के चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें