news-details

बागबाहरा : कार की टक्कर से घायल बुजुर्ग की अस्पताल में मौत

बागबाहरा के इंडियन ओव्हीसीज बैक के सामने झलप चौक पर कार की टक्कर से घायल बुजुर्ग की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 22 सितम्बर को गैतराम यादव पिता कलानाथ यादव उम्र 75 साल निवासी बागबाहरा पैदल जा रहे थे. 

तभी काले रंग की टाटा हेरियर कार क्रमांक OD 26 G 6777 के चालक ने अपने कार को काफी तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते टक्कर मार दिया, उसे ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल बागबाहरा तथा डॉक्टर के द्वारा रिफर करने पर, डी0के0एस0 अस्पताल रायपुर ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ किया. मामले में कार चालक के खिलाफ धारा 106(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें