
CG : पुलिस डॉग रूबी ने हत्या के आरोपी को पकड़वाया
रायगढ़। जिले में गुरूवार की सुबह एक ग्रामीण की लाश खेत में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस डाॅग रूबी ने आरोपी डिटेक्ट किया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुंजेमुरा का रहने वाला सुकमन राठिया 46 साल बुधवार को मवेशी चराने के लिए निकला हुआ था। जिसकी लाश गुरूवार की सुबह डामर प्लांट के पीछे खेत में मिली थी। उसके नाक व चेहरे से खून निकला हुआ था। जिसके बाद तमनार थाना प्रभारी समेत पुलिस की टीम ने मामले में जांच शुरू की। पुलिस डाॅग और फाॅरेसिंक टीम मौके पर पहुंची। ऐसे में प्रारंभिक जांच में पुलिस उसके परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ किया। इस दौरान कुछ लोगों पर संदेह होने के बाद पुलिस ने सभी को लाईन से खड़े कराकर पुलिस डाॅग रूबी से जांच कराया गया। तब पुलिस डाॅग रूबी मृतक के पड़ोसी दशरथ राठिया 47 साल के पास जाकर रूकी और उसके हाथ को अपने मुंह से पकड़ने लगी। पुलिस डाॅग से बार-बार जांच कराने पर दशरथ को ही डिटेक्ट की।
ऐसे में पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने हत्या करना स्वीकार किया और बताया कि सुकमन के साथ उसका उठना-बैठना था। बुधवार की रात को दोनों शराब पीए, तभी नशे में सुकमन राठिया उसकी मां को गाली-गलौज करने लगा। इससे दशरथ गुस्से में उसे धक्का दे दिया। जिससे मुंह के बल गिरने से सुकमन के चेहरे व नाक में चोट आयी और खून बहने लगा। इसके बाद सुकमन के गमछा से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर वहां से चले गया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जूट गई है।