news-details

महासमुंद : मूर्ति विसर्जन देखने गये युवक के साथ मारपीट

मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन देखने गये युवक के साथ मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

वार्ड नंबर 15 नीलकंठ चौक महामाया पारा महासमुंद निवासी गजेन्द्र राजपूत ने पुलिस को बताया कि 1 अक्टूबर को रात करीब 11:30 बजे वह महामाया पारा की ओर से विसर्जन के लिए आ रही मां दुर्गा की मूर्ति देखने जाकर सितला रोड़ साई मंदिर के पास खडा था.

उसी समय भाऊ उर्फ हिमांशु साहू एवं पप्पू उर्फ छिछ्छड साहू आये और पुरानी रंजीश की बात को लेकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये, जिससे उसे चोट लगी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भाऊ उर्फ हिमांशु साहू , पप्पूक उर्फ छिछ्छड साहू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें