
महासमुंद : जिला स्तरीय गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
जिला प्रशासन एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहयोग से रैंप योजना अंतर्गत गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल के माध्यम से वस्तु एवं सेवा क्रय प्रक्रिया पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित नवकिरण अकादमी में किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर जिले के शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छोटे और मध्यम उद्योग सेक्टर की इकाइयों ने भाग लिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल से क्रय/विक्रय प्रक्रिया को गहराई से समझना आवश्यक है, जिससे शासन की खरीद प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम होगी।
प्रशिक्षण सत्र में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस टीम दिल्ली के राकेश तिवारी ने प्रतिभागियों को पोर्टल से सामग्री क्रय करने, विभागीय निविदा प्रक्रिया हेतु ऑनबोर्डिंग, निविदा दस्तावेज तैयार करने एवं प्रकाशित करने तथा निविदा खोलने की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही लघु एवं मध्यम इकाइयों को विक्रेता के रूप में पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया, उत्पाद कैटलॉग बनाने और निविदाओं में भागीदारी हेतु आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मोहन लाल साहू ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं भविष्य में भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने जिले के शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लघु एवं मध्यम सेक्टर की इकाइयों के सहयोग और सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें