news-details

डाक विभाग ने किये कई बदलाव; शुल्क बढाया, शुरू होगी कई नई सुविधाएँ

डाक विभाग ने अंतर्देशीय स्पीड पोस्ट के अंतर्गत दस्तावेज शुल्क में संशोधन किया है। विश्वसनीयता, सुरक्षा और ग्राहक सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से नई सुविधाएँ शुरू की हैं। संचार मंत्रालय ने कहा है कि संशोधित शुल्क पहली अक्‍तूबर से प्रभावी होगा। स्थानीय क्षेत्रों में स्पीड पोस्ट के लिए, पचास ग्राम तक वजन के लिए नया शुल्क 19 रुपये होगा। 50 ग्राम से 250 ग्राम तक के लिए 24 रुपये और 250 से 500 ग्राम से अधिक के लिए शुल्क 28 रुपये होगा। इसके अलावा, 200 किलोमीटर से दो हजार किलोमीटर तक की दूरी के लिए 50 ग्राम तक वजन वाली वस्तुओं पर 47 रुपये का शुल्क लगेगा।

वहीं, 200 किलोमीटर के लिए 50 ग्राम से 250 ग्राम तक वजन वाली वस्तुओं के लिए न्यूनतम शुल्क 59 रुपये और दो हजार किलोमीटर से अधिक के लिए 77 रुपये लगेगा। स्पीड पोस्ट के शुल्क में भी दूरी के आधार पर 70 से 93 रुपये तक की सीमा में संशोधन किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि स्पीड पोस्ट वस्तुओं पर भी जीएसटी लागू होगा।

विद्यार्थियों के लिए स्पीड पोस्ट सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के लिए स्पीड पोस्ट शुल्क पर 10 प्रतिशत की छूट शुरू की गई है। इसके अलावा, नए थोक ग्राहकों को पांच प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जाएगी। अंतर्देशीय स्पीड पोस्ट शुल्क में पिछली बार अक्‍तूबर 2012 में संशोधन किया गया था।

संचार मंत्रालय ने कहा कि स्पीड पोस्ट के लिए शुरू की गई नई सुविधाओं में ओटीपी-आधारित सुरक्षित डिलीवरी, ऑनलाइन भुगतान सुविधा, एसएमएस-आधारित डिलीवरी सूचनाएं और रीयल-टाइम डिलीवरी अपडेट शामिल हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें