
अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ से 40 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, मृतकों के परिवारों को 20 लाख मुआवजा का ऐलान
डेस्क। तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम एक भयानक भगदड़ हुई, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली में हुई। दु:खद घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राजनेताओं व अभिनेताओं ने दु:ख जताया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक बिजली गुल होने से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी जिसके बाद खराब वेंटिलेशन और भीड़भाड़ ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। बता दें कि, अभिनेता विजय ने मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस मामले पर जिला कलेक्टर का भी बयान सामने आया है। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इसके साथ ही कहा गया कि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
कलेक्टर ने कहीं ये बातें
करूर के जिला कलेक्टर एम. थंगावेल का कहना है, 'भगदड़ में अब तक कुल 40 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री रात में तुरंत पहुंचे और घायलों के उचित इलाज के आदेश दिए। उन्होंने मृतकों के लिए 10 लाख रुपये और इलाज करा रहे लोगों के लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। अस्पताल में एक हेल्प डेस्क बनाई गई है, तमिलनाडु सरकार ने आगे की मौतों को रोकने के लिए कदम उठाए हैं।'