
महासमुंद : स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा का आयोजन
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा 2025 का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक किया जाना है। महाविद्यालय प्रमुख प्रो. (डॉ) अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट के मार्ग दर्शन में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, शपथ तथा कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ का कार्यक्रम विगत दो दिनों में किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ) अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट, विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकर हिंदी, रवि देवांगन सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र एवं तरुण बांधे सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य संकाय) उपस्थित रहें। प्रथम दिवस में महाविद्यालय परिवार के संकल्प और उत्साह के साथ सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुई। विद्यार्थियों और स्टाफ ने मिलकर परिसर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सभी ने समाज में स्वच्छता का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम अधिकारी के रूप में अतिथि व्याख्याता संजय कुमार अंग्रेजी ने सभी छात्र छात्राओं को सपथ दिलवाया। द्वितीय दिवस में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
हंसी-मज़ाक और उत्साह से भरे इस खेल ने पूरे माहौल को ऊर्जा और मनोरंजन से भर दिया, तत्पश्चात जलेबी दौड़ प्रतियोगिता ने छात्रों की फुर्ती और चपलता की परीक्षा ली। छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दोनों प्रतियोगिताओं ने सेवा पखवाड़े के माहौल को जीवंत बना दिया तथा विद्यार्थियों में आपसी सहयोग और मित्रता की भावना को प्रबल किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से प्रथम स्थान पर ग्रंथ चोपड़ा बीएससी प्रथम सेमेस्टर, आर्यन चंद्राकर बीकॉम प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान, छात्रा वर्ग से रितु साहू बी ए अंतिम वर्ष प्रथम स्थान एवं आकृति यादव बीकॉम तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर रही। जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इशा चंद्राकर बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान आकृति यादव बीकॉम तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान अनन्या यादव बीएससी अंतिम वर्ष रही। कार्यक्रम अधिकारी के रूप में अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथ्यू एवं सु खुशबू ग्रंथपाल ने सफल आयोजन किया। इस दौरान अतिथि व्याख्याता - आलोक हिरवानी कंप्यूटर साइंस, चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, माधुरी दीवान वाणिज्य, हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, मुकेश सिंहा कंप्यूटर एप्लीकेशन, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे।