news-details

महासमुंद : बस ने बाइक को मारी ठोकर, 3 घायल, काटना पड़ा पैर

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम घोडारी के पास बस की टक्कर से बाइक सवार माता-पिता और बेटी घायल हो गई. हादसे में बस के पहिये के नीचे महिला का पैर दब गया, जिससे उसका पैर काटना पड़ा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ग्राम सुकुलबाय निवासी रेवती साहू ने पुलिस को बताया कि 18 सितम्बर को वह अपनी माँ कुमारी बाई साहू, पिता ईश्वरी प्रसाद साहू के साथ मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेडर प्लस क्र. CG06P4399 से ग्राम सुकुलबाय से ग्राम निषदा आरंग जा रही थी. लगभग सुबह 11:15 बजे एनएच 53 पाल ढाबा ग्राम घोडारी के पास पीछे से आ रही एक बस के चालक ने अपनी बस को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी.

इस दौरान बस का पहिया कुमारी बाई साहू के बांया पैर में चढ गया, जिससे गंभीर चोंट लगी. उसके पैर को काटना पड़ा है. पिता और बेटी भी घायल हो गये. तीनों को डायल 112 वाहन से ईलाज कराने के लिए जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रिफर करने पर मेकाहारा रायपुर में तीनो ईलाज के लिए भर्ती हुये. घटना के बाद बस का चालक अपनी बस को लेकर रायपुर की ओर भाग गया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अज्ञात बस के चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें