
महासमुंद : गुणवत्तापूर्ण जीपीडीपी निर्माण हेतु सरपंच एवं सचिवों की कार्यशाला आयोजित
ग्राम पंचायतों को सशक्त और विकसित बनाने के उद्देश्य से पीरामल फाउंडेशन टीम द्वारा शुक्रवार को जनपद पंचायत महासमुंद के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में महासमुंद ब्लॉक की चयनित 20 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव शामिल हुए। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी ग्राम सभा में पंचायत विकास सूचकांक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) का निर्माण करना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत प्लानिंग एंड फैसिलिटेशन टीम गठित कर पंचायत की वास्तविक जरूरतों के आधार पर योजना तैयार करने की जानकारी दी गई।
एलएसडीजी की 9 थीमों में से पंचायतों द्वारा प्राथमिकता तय कर योजनाओं को शामिल करने, महिला समूहों के साथ चर्चा, युवा क्लब का गठन, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को प्रेरित करने एवं पंचायत के सभी संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। इस कार्यशाला में प्रारंभिक शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल कर पंचायतों को सशक्त एवं विकसित बनाने पर जोर दिया गया।
अन्य सम्बंधित खबरें