news-details

अभिनेता की रैली में भगदड़, 36 की मौत

तमिलनाडु करूर में एक्टर थलपति विजय की रैली में भारी भीड़ के चलते भगदड़ मची, 36 लोगों की मौत और कई घायल हो गए हैं। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अभिनेता से राजनेता बने विजय को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी.


विजय जब करूर में भाषण दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपना भाषण बीच में रोक दिया और कार्यकर्ताओं को पानी की बोतलें दीं. उन्होंने भीड़ से एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाने का आग्रह किया. इस दौरान, रैली में 9 साल की एक बच्ची लापता हो गई, जिसे तलाशने के लिए विजय ने कार्यकर्ताओं से मदद मांगी. इस बीच भगदड़ में करीब 36 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए. घटना की विस्तृत जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपने आयोग गठित करने की घोषणा की गई है.


अन्य सम्बंधित खबरें