
CG : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इलाके में फैली सनसनी
रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम घियारमुड़ा में जमीन बेचने के कुछ दिनों बाद एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि बिना थाना को सूचना दिए और बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का जल्दबाजी में दाह संस्कार कर दिया गया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक सनत राम मांझी ने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी। रकम से उसने पहले कर्ज चुकाया और फिर कुछ पैसों से पिता के घर पर “बकरा पार्टी” आयोजित की थी। इस पार्टी में गांव के लोग और सरपंच प्रतिनिधि भी शामिल थे।
परिजनों का आरोप है कि यह मौत स्वाभाविक नहीं है। मृतक की पत्नी और बेटी का कहना है कि परिजनों और गांव के कुछ लोगों ने मिलकर शराब पिलाई और उसकी हत्या कर दी। उनका आरोप है कि जहां शव मिला था, वहां खून के धब्बे थे जिन्हें मिटाने की कोशिश की गई।
मृतक के पुत्र का कहना है कि जब वह बाहर से लौटा तो उसने देखा कि पिता के मुंह से खून निकल रहा था। इसके बावजूद शव का पुलिस को बिना सूचना दिए जल्दबाजी में दाह संस्कार कर दिया गया।
कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक किसी भी संदिग्ध मौत पर पुलिस को मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम कराना अनिवार्य है, लेकिन यहां नियमों का पालन नहीं किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने और गवाहों को चुप कराने की कोशिश कर रही है।
हालांकि मीडिया दबाव के बाद पुलिस ने कुछ लोगों के बयान लिए हैं, जिनमें दोनों सरपंच प्रतिनिधि और अन्य शामिल हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।
परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और पार्टी में शामिल रहे लोगों से कड़ी पूछताछ होनी चाहिए।