
महासमुंद : कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी आम जनों की समस्याएं
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चैपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की समस्याएं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। जन चैपाल में आज कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए।
जन चैपाल में इमलीभांठा महासमुंद निवासी संतोष कुमार ने अपने स्वामित्व की भूमि को शासन को दान करने के संबंध में, महासमुंद निवासी ज्वाला सिंह ठाकुर द्वारा सट्टा और शराब के अपराधी के खिलाफ आवेदन, ग्राम आरंगी पिथौरा निवासी बाबूलाल प्रधान द्वारा पूर्वजों की भूमि में गाय पालन एवं अन्य कार्य की स्वीकृति हेतु आवेदन, ग्राम पिरदा तुमगांव निवासी सोनमत बाई द्वारा वन अधिकार पट्टा की द्वितीय प्रति प्रदान करने हेतु, ग्राम डूमरपाली सरायपाली के ग्रामवासियों ने आंगनबाड़ी के भवन निर्माण हेतु आवेदन किया।
कलेक्टर लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर सचिन भूतड़ा एवं रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।