
महासमुंद : मतदाता जागरूकता हेतु उच्च शिक्षण संस्थानों में होंगी अकादमिक प्रतियोगिताएँ
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न अकादमिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा, जिसमें परिचर्चा – लोकतंत्र बनाम चुनावी राजनीति : क्या हम असली मुद्दों से भटक रहे है। निबंध प्रतियोगिता – लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया पर मीडिया की भूमिका, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित तथा नारा लेखन प्रतियोगिता सम्मिलित की गई हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे अपने यहाँ निर्धारित अवधि में प्रतियोगिताएँ आयोजित कराएँ और उनकी फोटोग्राफी सहित विस्तृत प्रतिवेदन 17 अक्टूबर 2025 तक जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करें।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें