news-details

महासमुंद : बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार आगामी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल अपने अध्यक्ष, सचिव या अधिकृत पदाधिकारी के माध्यम से एक जिला प्रतिनिधि को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करेंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र हेतु एक-एक बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किया जाएगा।

इस अवसर पर बूथ लेवल एजेंटों की भूमिका बताया गया कि वे संबंधित मतदान केन्द्रों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, आवश्यक संशोधन किए जाने तथा मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित करने की प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त बूथ लेवल एजेंट नियुक्ति संबंधी निर्देशों सहित समस्त सहपत्रों की प्रतियां भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।


अन्य सम्बंधित खबरें