news-details

छत्तीसगढ़ में 2 दिन तक जमकर बरसेंगे बादल; ओडिशा में रेड अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में दो दिन जमकर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ओडिशा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी अगले दो दिन तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आज ओडिसा के कुछ स्थानों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी अगले दो दिन तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन के दौरान अरुणाचल प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, सौराष्ट्र और कच्छ में भी तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग के अनुसार अगले तीन दिन में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और विदर्भ में गरज के साथ वर्षा की संभावना है।


अन्य सम्बंधित खबरें