news-details

CG : दशहरा पर थानों, चौकियों और शस्त्रागारों में की गई शस्त्रों की पूजा-अर्चना

असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। दशहरा के मौके पर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ सहित प्रदेश के विभिन्न थानों, चौकियों और शस्त्रागारों में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। 

राज्यपाल रमेन डेका आज राजभवन में आयोजित शस्त्र पूजन और हवन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने राजभवन परिसर में विधिवत् शस्त्र पूजा की। उन्होंने राजभवन सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं।


अन्य सम्बंधित खबरें