news-details

महासमुंद : जिले में कुष्ठ जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ

महासमुंद : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार आज जिले में कुष्ठ जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला कुष्ठ कार्यालय में किया गया, जहाँ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव ने गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर डॉ. राव ने बताया कि 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले कुष्ठ जागरूकता सप्ताह के दौरान ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षक समाज में व्याप्त कुष्ठ रोग संबंधी भ्रांतियों को दूर करने, कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव न करने तथा छुपे हुए कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें एमडीटी उपचार से लाभान्वित कराने संबंधी जानकारी देंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों एवं मितानिन प्रशिक्षकों को वाचन पत्र पढ़कर यह शपथ दिलाई गई कि वे कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव नहीं करेंगे और छुपे हुए रोगियों की पहचान कर उनके उपचार हेतु कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. वी.पी. सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राव, उपस्थित कर्मचारियों, मितानिनों एवं प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कुष्ठ जागरूकता सप्ताह को सफल बनाने की अपील की।


अन्य सम्बंधित खबरें