
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर महासमुंद में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
समाज में अनुभव का असली पाठशाला है हमारे वरिष्ठ जन - सांसद रूपकुमारी चौधरी
वृद्धजनों को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
500 वृद्धजनो को छड़ी, श्रवण यंत्र, ट्राई सायकल, साड़ी, धोती व्हील चेयर प्रदान किया गया
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर महासमुंद जिले में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शंकराचार्य भवन में किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वरिष्ठ महिला एवं पुरुष शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, बसना विधायक संपत अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मोगरा पटेल, कलेक्टर विनय लंगेह, जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद् राठी, जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर, येतराम साहू, पीयूष साहू, प्रकाश शर्मा, आनंद साहू, पंकज चंद्राकर, शरद मराठा एवं समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक सुश्री संगीता सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद एवं मुख्य अतिथि रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि हम सभी आज जिस मुकाम पर हैं, वह हमारे वरिष्ठजनों की शिक्षा, मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। आपसे हमें क्या सीखना—आप स्वयं समाज के जीवित विश्वविद्यालय हैं।
नवरात्रि के पावन अवसर पर मैं मातारानी से प्रार्थना करती हूँ कि हमारे सभी वरिष्ठजन स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें। दादा-दादी और नाना-नानी का प्यार और संस्कार सबसे बड़ा पाठशाला है। आज बच्चे मोबाइल की ओर झुक रहे हैं और अपने बुजुर्गों से दूर हो रहे हैं, जो समाज के लिए हानिकारक है। सरकार आयुष्मान वय-वंदन योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंता कर रही है। वरिष्ठजनों की सेवा ही हम सबका असली धर्म है।
समारोह को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि पूरा विश्व आज संयुक्त राष्ट्र संघ के आह्वान पर वृद्धजन दिवस मना रहा है। यह शासन की महत्वपूर्ण पहल है। राज्य सरकार माता-पिता की सेवा और देखभाल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिमाह 500 रुपए की पेंशन उपलब्ध करा रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बच्चों को चाहिए कि वे अंतिम सांस तक अपने माता-पिता को अपने साथ रखें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसना विधायक संपत अग्रवाल ने कहा कि बच्चे संस्कारित हों और माता-पिता की सेवा करें। हर पुत्र श्रवण कुमार बने ताकि किसी भी वृद्ध को वृद्धाश्रम न जाना पड़े। हमारी सरकार वरिष्ठजनों के लिए तीर्थयात्रा योजना चला रही है और उन्हें धर्म धाम की यात्रा करवा रही है। यह सरकार सच्चे मायनों में श्रवण कुमार की तरह सेवा कर रही है। वरिष्ठजनों को कानूनी न्याय सुलभ है और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर विनय लंगेह ने कहा कि वरिष्ठजन हमारे समाज की धरोहर हैं और प्रशासन उनकी पेंशन, स्वास्थ्य, कानूनी सहायता और अन्य योजनाओं को और अधिक सशक्त बनाने हेतु कटिबद्ध है। जिला पंचायत अध्यक्ष मोगरा पटेल एवं सीईओ हेमंत नंदनवार ने भी वरिष्ठजनों को समाज की प्रेरणा बताते हुए उनके सम्मान और सहयोग का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वृद्धजन सम्मान समारोह में जिले के 300 वरिष्ठजनों को छड़ी, 100 वरिष्ठजनों को श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, ट्राई सायकल,साड़ी, धोती, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया।
अन्य सम्बंधित खबरें