
कोमाखान : दशहरा देखकर लौटे व्यक्ति से मारपीट
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम बोईरगांव में दशहरा देखकर लौटे व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में थाने में शिकायत की बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
टियन कुमार साहू पिता ताम्रध्वज साहू उम्र 39 साल निवासी बोईरगांव ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 03अक्टूबर 2025 को रात करीबन 10 बजे उसके घर के सामने देवीलाल यादव, शिवकुमार यादव, परेश यादव एवं उनके साथी अनाप-शनाप बक रहे थे, जिसे टियन ने मना किया और अपने घर में आये मेहमानो के साथ दशहरा देखने बस्ती अंदर चला गया.
दो घंटे के बाद जब दशहरा देखकर घर वापस आया और घर में था. इस दौरान देवीलाल यादव, शिवकुमार यादव, परेश यादव तीनों अपने साथियों के साथ आये तब टियन ने उनको बोला मेरे घर के दरवाजे को क्यों तोडे हो.
आरोपियों ने तु कौन होता है हमें गाली देने से मना करने वाला कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर टियन को देवीलाल यादव ने धक्का देकर जमीन में गिरा दिया और हाथ मुक्का से देवीलाल , शिवकुमार यादव, परेश यादव एवं उनके साथियो ने मारपीट की. टियन की पत्नी कौशिल्या साहू एवं डेड़ सास नरेश्वरी साहू एवं भाई प्रेमलाल साहू बीच बचाव करने आये तो उनके साथ भी धक्का मुक्की किये.
टियन को डायल 112 वाहन से सीएचसी बागबाहरा ईलाज के लिए ले जाया गया.
पुलिस ने मामले में आरोपी देवीलाल यादव , शिवकुमार यादव , परेश यादव एवं अन्य साथी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.