
महासमुंद : गांव में भालू का आतंक, दो लोग गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में दहशत
महासमुंद। जिले के कोमाखान क्षेत्र के बीडोरा गांव में आज सुबह एक भालू के हमले से दो ग्रामीण घायल हो गए। सुबह करीब 7:00 बजे दान बाई ठाकुर (60 वर्ष) तालाब किनारे कचरा फेंकने गई थीं, तभी अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके सिर और कमर पर गंभीर चोटें आई हैं। इसी दौरान अपने खेत जा रहे छबिलाल साहू (55 वर्ष) पर भी भालू ने हमला कर दिया, जिससे उनके कूल्हे में गंभीर चोटें आईं।
दोनों घायलों को तत्काल बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग पांच भालुओं का झुंड पिछले कई दिनों से गांव के आसपास घूम रहा है। हाल ही में भालुओं ने गांव के बच्चों को भी दौड़ाया था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दे दी है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।