
कप सिरप पीने से 14 बच्चों की मौत, एडीएम ने की पुष्टि
छिंदवाड़ा जिले में कप सिरप पीने से छोटे बच्चों की किडनी फेलियर के मामले में अब तक 14 बच्चों की मौत हो गई है। छिंदवाड़ा एडीएम धीरेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 14 लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है। जिसमें 11 बच्चे परासिया के दो बच्चे छिंदवाड़ा की और एक चौरई का है। 8 बच्चे एडमिट हैं जिनमे 4 सरकारी अस्पताल में, 1 एम्स में और 3 निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।
उन्होंने बताया कि मेडिकल दुकानों में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम प्रतिबंधित दवाओं की जाँच कर कार्रवाई कर रही है। वहीं राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में कफ सिपर को प्रतिबंधित करते हुए डॉक्टर और निर्माता कंपनी पर एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं डॉक्टर प्रवीण सोनी को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें