news-details

महासमुंद : कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल

महासमुंद से रायपुर रोड़ पर खालसा ढाबा के सामने कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गये. जिसकी शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नंबर 21 क्लबपारा महासमुंद निवासी हरपाल सिंह चावला 06 अक्टूबर 2025 को रात लगभग 08:45 बजे अपने बेटे सेतज चावला के साथ अपने बुलेट मोटर सायकल क्रमांक CG 04 MT 6636 से खरोरा की ओर से महासमुंद आ रहा था. 

इसी दौरान खालसा ढाबा के सामने विपरित दिशा की ओर से आ रही कार क्रमांक CG 06 HE 8881 के चालक दीपक ठाकुर ने अपने कार को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये सामने से बुलेट को ठोकर मार दी, जिससे बुलेट सवार बाप-बेटे को चोट लगी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक दीपक ठाकुर के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें