
CG : नदी में तैरती मिली महिला की लाश, हादसा, आत्महत्या या फिर कोई साज़िश? जांच में जुटी पुलिस
जांजगीर-चांपा। ज़िले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब हसदेव नदी में एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ मिला। घटना ग्राम पंचायत भठली के तालदेवरी डेम की है, जहाँ स्थानीय लोगों ने नदी में एक महिला का शव देखा, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है।
जानकारी मिलते ही नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुँची और शव को डेम से बाहर निकाला गया। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हसदेव नदी में शव मिलने की खबर से आसपास के ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, क्या यह हादसा है, आत्महत्या, या फिर कोई साज़िश?
अन्य सम्बंधित खबरें