news-details

महासमुंद : ओव्हरब्रीज के नीचे खड़ी तीन वाहनों से बैटरी चोरी

महासमुंद के अम्बेडकर चौक ओव्हरब्रीज के नीचे खड़ी तीन वाहनों से बैटरी चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

वार्ड नंबर 17 कुर्मीपारा महासमुंद निवासी गणेश देवागंन ने पुलिस को बताया कि वह श्री महावीर बजरंग मेटाडोर ओनर्स कल्याण संघ महासमुंद में सचिव के पद पर कार्यरत है. उनके युनियन में कुल 30 छोटा हाथी एवं पीकअप वाहन चलता है, जिसके अलग-अलग मालिक हैं. वाहनों को अलग-अलग ड्राईवरों द्वारा चलाया जाता है. प्रतिदिन काम खत्म होने के बाद उक्त गाडियो को अम्बेडकर चौक महासमुंद ओव्हरब्रीज के नीचे रखा जाता है.

21 सितम्बर 2025 की रात करीब 10 बजे टाटा एस छोटा हाथी क्रमांक CG 04‍ HU 4266, अशोक लिलैंड पीकअप क्रमांक CG 06‍ GX 1518 को खडी किया था तथा 03 अक्टूबर 2025 की रात करीब 08 बजे टाटा एस छोटा हाथी क्रमांक CG 06 4526 को अम्बेडकर चौक महासमुंद ओव्हरब्रीज के नीचे खडी किये थे. उक्त वाहनो में लगे 03 नग बैटरी कीमत लगभग 8000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें