
बागबाहरा : नाला किनारे युवक के साथ मारपीट, माँ ने दर्ज करायी शिकायत
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर के पास नाला किनारे युवक के साथ मारपीट के मामले में पीड़ित युवक के माँ ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
सरोजनी गोस्वामी पति विनोद बन गोस्वामी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 04 हनुमान मंदिर चौक, बागबाहरा ने पुलिस को बताया कि चमन साहू के साथ सरोजनी के बेटे अर्जून बन गोस्वामी का पुरानी लडाई झगडा को लेकर रंजिश है.
5 अक्टूबर 2025 को सरोजनी अपने घर में थी. तभी सरोजनी का बेटा घर आकर बताया कि 05 अक्टूबर 2025 को रात लगभग 08:30 बजे अपने दोस्तो के साथ नाला किनारे लालपुर बागबाहरा में बैठकर मोबाईल देख रहा था. तभी पुरानी रंजिश को लेकर चमन साहू अपने दोस्तो के साथ आकर अर्जून को अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का एवं किसी धारदार वस्तु से मारपीट किये, जिससे उसके सिर एवं हाथ में चोट लगी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी चमन साहू एवं उसके साथी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.