
CG: आरकेएम पॉवर प्लांट में लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत, सात मजदूर घायल…
रायपुर। सक्ती जिले के आरकेएम पॉवर प्लांट में लिफ्ट गिरने से उसमें सवार तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल सात मजदूर घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए फॉर्टिस जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से मजदूरों के परिवार में मातम छाया हुआ।
जानकारी के अनुसार, ये दर्दनाक हादसा डभरा में स्थित आरकेएम पावर प्लांट का है।जहां पर सभी 10 मजदूर को लिफ्ट से 75 फीट ऊपर जाना था, लेकिन 40 फीट जाने के बाद अचानक से लिफ्ट का केवल टूट गया और सभी मजदूर से नीचे गिर गए । मृतक मजदूर की पहचान अंजनी कुमार, मिश्रीलाल और रविंद्र कुमार के रूप में हुई है। घायलों में बबलू प्रसाद गुप्ता, राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम शामिल है। सभी घायलों के इलाज के लिए रायगढ़ स्थित जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ का इलाज आईसीयू में चल रहा है।घटना की सूचना मिलने के बाद से ही प्लांट के बाहर मजदूर और मजदूरों के परिजन हंगामा मचा रहे हैं। पुलिस मौके पहुंच कर आगे की करवाई कर रही है।