
सरायपाली : शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शास.प्राथ. शाला सिरशोभा में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में 8.10.2025 दिन बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन,विद्यार्थियों की सीखने की दक्षता का मूल्यांकन और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है।इस अभियान के माध्यम से अभिभावकों, शिक्षकों, एसएमसी सदस्यों और ग्राम समुदाय को विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से जोड़ा गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति, सीखने के स्तर, शैक्षणिक संसाधनों के उपयोग और विद्यालय वातावरण का सामूहिक मूल्यांकन किया गया।
सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से समुदाय ने विद्यालय की प्रगति और सुधार के सुझाव भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुस्कान पुस्तकालय और गणित गार्डन का निरीक्षण भी किया गया, जिससे विद्यार्थियों में पढ़ने की रुचि और गणितीय शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ा।साथ ही अतिथियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया।
विद्यालय परिवार की ओर से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को गाइड प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक अंकेक्षण प्रभारी अधिकारी के रूप में सुभाष चंद्र बरिहा (व्याख्याता), नरोत्तम नायक (मालगुजार)वरिष्ठ गणमान्य, गौतम पटेल शिक्षाविद (सेवानिवृत्ति शिक्षक), एसएमसी अध्यक्ष अनीता भोई, उपाध्यक्ष सरस्वती चौहान, पंच तिरिथ कुंवर पटेल, पालक सदस्य बिलासिनी चौहान,नीलमणि चौहान,दुवासमोती अध्यक्ष स्व.सहा.समूह,पालक पदमा यादव,उर्मिला भोई, प्रधान पाठक दुर्वादल दीप, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा नायक एवं बच्चों के साथ अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक राजकुमार भोई ने किया।