news-details

महासमुंद कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक, अवैध धान परिवहन और भंडारण पर छापामार कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं, विभागवार लंबित मामलों एवं कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर, अपर कलेक्टर सचिन भूतड़ा, रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित सभी ब्लॉक स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर लंगेह ने कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन के लिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी शासन की मंशानुरूप आम जनता के हितों के लिए संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के केंद्र में समाज के अंतिम व्यक्ति और जरूरतमंद व्यक्ति हो यह हमेशा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कार्यालय में अनुशासन हो और समय पर कार्यालय खुले। सप्ताह के प्रथम दो दिवस अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहें और आम जनता से मिले। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप विभागवार समीक्षा की।

कलेक्टर ने कृषि विभाग की समीक्षा में कहा कि जिन किसानों का एकीकृत पोर्टल पर एवं एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन नहीं हुआ है उनकी पहचान कर और शिविर लगाकर अनिवार्यत पंजीयन करें। गिरदावरी अंतर्गत ग्राम सभा में प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण भी किया जाए। धान खरीदी की तैयारी के लिए कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार 15 नवम्बर से धान खरीदी करने जा रही हैं। अभी से संवेदनशील केन्द्रां में निगरानी रखें तथा अवैध धान परिवहन और डम्पिंग को लेकर राजस्व अधिकारी छापामार कार्रवाई करें। ऐसे बिचौलियों का भी लिस्ट तैयार रखें जो धान खरीदी के दौरान सक्रिय हो जाते हैं। उन्होंने सभी 182 धान संग्रहण केन्द्रों में साफ-सफाई, उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि वनाधिकार पट्टा और विशेष पिछड़ी जाति भूमि धारकों को किसान सम्मान निधि की राशि मिलेगी। जिसके लिए उनका शत-प्रतिशत पंजीयन कराकर ई-केवाईसी करवाएं। कलेक्टर ने विद्युत विभाग अंतर्गत पीए सूर्य घर बिजली योजना के लिए लक्ष्य के अनुरूप अधिकाधिक हितग्राहियों का चयन करने और उन्हें लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन बैंकों में प्रकरण लंबित है उसे निराकृत कर लाभ दिलाएं। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष अभियान चलाने निर्देश दिए हैं। बच्चों में कुपोषण से निजात पाने स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय से पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी समय पर खुले और पूरक पोषक आहार नियमित रूप से मिल यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि शासन की मंशानुरूप निर्देशों का पालन करे और समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पादर्शिता के साथ निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने अन्य विभागों की भी समीक्षा की।

इसके अलावा ई-ऑफिस के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह मूव किए गए फाइलों की स्थिति अपडेट करने तथा ई-ऑफिस के अंतर्गत ही पत्राचार व्यवहार में लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को होटल, ढाबा एवं मिठाई दुकानों में सतत रूप से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत संकुल स्तर पर आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही बैठक में समय-सीमा में प्राप्त पत्रों की समीक्षा, जनशिकायत निवारण एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम, न्यायालयीन प्रकरणों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।


अन्य सम्बंधित खबरें