
बागबाहरा : पिकअप की टक्कर से नगर पालिका का कम्प्यूटर ऑपरेटर घायल
बागबाहरा के स्टैट बैंक के पास एनएच 53 रोड़ पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया. बाइक सवार नगर पालिका के कम्प्यूटर ऑपरेटर ईश्वर महानंद ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
उसने अपनी शिकायत में बताया है कि वह 8 अक्टूबर को ड्यूटी के लिए सुबह करीब 10:45 बजे घर से बाइक CG 06 HA 7162 से निकलकर ड्यूटी जा रहा था. इसी दौरान करीब 11:15 बजे स्टैट बैंक के पास NH 353 रोड़ पर महिन्द्रा पीकअप (जिसमे नंबर नहीं था) का चालक अपनी वाहन को काफी तेज व लापरवाही पूर्वक पीछे से चलाते लाकर मोटर सायकल को टक्कर मार दिया, जिससे ईश्वर मोटर सायकल समेत गिर गया.
घायल ईश्वर को वहां खड़े लोगों ने उठाकर CHC बागबाहरा ईलाज के लिये लेकर गये. वहीं कुछ देर बाद ईश्वर का दोस्त आशिष हरपाल आकर बताया कि एक्सीडेंट करने वाले गाड़ी का ग्राम नरतोरा का निवासी मालिक रामलाल निषाद है. उसका ड्रायवर गाड़ी को चला रहा था.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पीकअप चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.