news-details

खल्लारी : गांजा और शराब के नशे में चूर पति ने की पत्नी की पिटाई

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोकनाझर में गांजा और शराब के नशे में चूर पति ने पत्नी के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत के बाद आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ग्राम खुड़ियाडीह निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 28 फरवरी 2024 को समाजिक रीति रिवाज के साथ ग्राम कोकनाझर के फलेश कुमार के साथ हुआ था. वह शादी के 15-20 दिनों बाद मारपीट करने लगा. पीड़िता के माता-पिता एवं गांव के समक्ष बैठक में समझाये थे.

पीड़िता अधिकतर अपने पति के साथ सेजबहार रायपुर में रहती है. उसका पति पेशे से ड्रायवर है जो शारदा इंटरनेशनल स्कूल मुजगहन रायपुर में स्कूल वाहन को चलाता है. नवरात्रि के समय पीड़िता अपने ससुराल अपने पति के साथ ग्राम कोकनाझर आई हुई थी. 6 अक्टूबर को उसका पति गांजा और शराब के नशे में चुर होकर उसे अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया है और घर से निकल जाने को कहा. मारपीट से उसे चोट आयी है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी फलेश कुमार साहू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें