news-details

CG : चाकू मारकर नर्स की हत्या, किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। एमएमआई अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत 23 वर्षीय युवती प्रियंका दास की उसके किराए के कमरे में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के पचपेड़ी नाका इलाके की है, जहाँ प्रियंका पिछले एक माह से किराए के मकान में रह रही थी।

जानकारी के अनुसार, प्रियंका दास मूल रूप से चिरमिरी जिले की रहने वाली थी और रायपुर में नौकरी के सिलसिले में रह रही थी। वह एमएमआई अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात के समय यह वारदात हुई होगी। आज सुबह जब उसकी रूम मेट उससे मिलने उसके कमरे पर पहुंची, तो उसने देखा कि प्रियंका का शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा है। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद टिकरापारा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।


प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतका के शरीर पर चाकू के तीन वार किए गए हैं। कमरे में बिखरा हुआ सामान और दीवारों पर खून के छींटे इस बात की ओर इशारा करते हैं कि हत्या से पहले संघर्ष हुआ होगा। फिलहाल पुलिस ने कमरे को सील कर फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मृतका के मोबाइल और अन्य निजी सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है, ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने अस्पताल में प्रियंका के सहकर्मियों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती शक उसके परिचितों पर जताया जा रहा है, हालांकि अभी पुलिस ने किसी को हिरासत में नहीं लिया है।

टिकरापारा थाना प्रभारी विनय बघेल ने बताया कि हत्या की वारदात देर रात के समय हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि प्रियंका की मौत किस समय और किस तरीके से हुई।

इस दर्दनाक घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रियंका शांत स्वभाव की लड़की थी और अक्सर अपने काम में व्यस्त रहती थी। पुलिस अब इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग या किसी निजी विवाद से जुड़ा मानकर जांच कर रही है।रायपुर पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें