
कोमाखान : बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से चालक की मौत
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाईदाद के पास बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से चालक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 9 अक्टूबर को केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, टिकेलाल धृतलहरे पिता पुनीत धृतलहरे उम्र 58 साल निवासी चारभांठा अपने निजी काम से कोमाखान गया था. 14 जून की शाम को अपने घर ग्राम चारभांठा आ रहा था.
इसी दौरान भिलाईदादर मोड के उसकी मोटरसायकल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह घायल हो गया. उसे अग्रवाल अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बाइक चालक मृतक टिकेलाल धृतलहरे के खलाफ धारा 304-A-IPC के तहत अपराध कायम किया गया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें