news-details

सरायपाली : बेलमुंडी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव व डॉ विकास चंद्राकर के निर्देशानुसार एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कुणाल नायक के मार्गदर्शन व खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे के उपस्थिति में 8 अक्टूबर को  ग्राम पंचायत बेलमुंडी में इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के स्वास्थ्य टीम के द्वारा 277 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया इस शिविर के पूर्व गांव में व्यापक प्रचार प्रसार के तहत ग्रुप मीटिंग,नारे लेखन एवं घर घर विजिट कर लोगों को जागरुक कर स्वास्थ्य शिविर में आकर अपना स्वास्थ्य जांच कराने हेतु प्रेरित किया गया . 

इस स्वास्थ्य शिविर में ग्रुप 2 हेपेटाइटिस , एच सी वी, सिफलिश,टी. बी. ,मलेरिया, एच. बी., बीपी ,शुगर इत्यादि की जांच किया गया साथ ही गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं का भी विशेष स्वास्थ्य जांच किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें