
CG : खेत में जंगली सूअर के लिए बिछाए गए तार की चपेट में आने से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की मौत
रायगढ़। रायगढ़ जिले में खेत में लगाए गए करंट की चपेट में आने से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार खेत में जंगली सूअर फसाने के लिए करंट लगाया गया था जिसकी चपेट में कृषि विस्तार अधिकारी आ गए और उनकी मौत हो गई। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम भेलवा टोली निवासी लाल कुमार साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उनकी पोस्टिंग लैलूंगा ब्लॉक के ही गुड़ूबाहल बहमा में थी। लाल कुमार साहू कल रविवार होने की वजह से अपने गृह ग्राम में ही थे। कल देव शाम अपने खेत में काम करवा वापस लौटे थे। वापसी के बाद रात को दोबारा किसी कार्यवश फिर से खेत गए । इस दौरान वहां किसी व्यक्ति के द्वारा बिछाए गए करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। काफी टाइम तक जब लाल कुमार साहू वापस नहीं लौटे तब उनके परिजन उन्हें खोजने के लिए खेत की तरफ गए। जहां उन्हें खेत में गिरा देखा। आसपास बिछाए गए तारों पर उनकी नजर पड़ी और वो करेंट से चौकन्ने हो गए तथा पुलिस को जानकारी दी।
घटना की जानकारी लगते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सावधानीपूर्वक कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। मामले में मिली जानकारी के अनुसार गांव के किसी अन्य व्यक्ति ने खेत में जंगली सूअर फंसाने के लिए तार में करेंट प्रवाहित कर रखा था। जिसकी चपेट में आने से ग्रामीण किसी विस्तार अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आसपास के खेतों में जांच कर करंट बिछाने वाले तारों को जप्त किया है और जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से जंगली सुअरों के आतंक के कारण कुछ लोग फसलों को बचाने के लिए अवैध रूप से बिजली का करंट खेतों में बिछा देते हैं। जिसके चलते इस तरह के हादसे बढ़ रहे हैं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और करंट लगाने वालों की पहचान की जा रही है। वही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की मौत के बाद परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।