news-details

सरायपाली विकासखंड के नवनियुक्त बीईओ एवं बीआरसीसी से शिक्षक साझा मंच के प्रतिनिधिमंडल ने आज सौजन्य भेंट की।

 शिक्षक साझा मंच सरायपाली के प्रमुख पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नवनियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी सी पटेल व बीआरसीसी देवानंद नायक को पुष्प गुच्छ भेट कर बधाई दी।दोनों अधिकारियों से चर्चा करते हुए शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं ,शिक्षण कार्य में आने वाली बाधाएँ तथा विद्यालयी संसाधनों की कमी आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए तथा ब्लॉक में पूर्व में चली आ रही भ्रष्टाचार एवं पक्षपातपूर्ण कार्यशैली को पूरी तरह समाप्त कर एक पारदर्शी, जवाबदेह एवं शिक्षक हितैषी व्यवस्था स्थापित की जाए।

नवनियुक्त बीईओ एवं बीआरसीसी ने शिक्षक साझा मंच को भरोसा दिलाया कि शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।एवं शिक्षक संगठनों के साथ मिलकर सरायपाली विकासखंड को आगे ले जाने के लिए कार्य करेंगे।

शिक्षा व्यवस्था के उत्थान हेतु सहयोगात्मक एवं रचनात्मक संबंध बनाए रखने की आशा व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से भोजराज पटेल, चंद्रसाय मांझी,ललित कुमार साहू,अनिल पटेल,राजाराम पटेल,गणेश चौहान,लवकुमार पटेल,जयंत बारीक,नरोत्तम चौधरी,लिंगराज देवांगन,चंद्र शेखर पटेल,पवन यादव,मनोज राय,राजेश प्रधान,कैलाश पटेल,देवेंद्र भोई,खिरोद जेरी,सत्य कुमार नायक,हेमंत चौधरी , गाडाराय साहू सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें