news-details

सरायपाली : जमीन बिक्री के पैसे की बात पर मारपीट

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम लिमऊगुड़ा में जमीन बिक्री के पैसे की बात पर मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम लिमऊगुड़ा निवासी हरीश कुमार निषाद ने पुलिस क़ो बताया कि लगभग 06 माह पूर्व उसके पिता और बड़े पिता जी परस राम निषाद मिलकर पैतृक जमीन लगभग 30 डिसमिल को गांव के दुर्लभ साहू के पास 3,50,000 रूपये में बेच दिये थे. हरीश क़ो कहीं से पता चला कि उसके बड़े पिता जी का लड़का लकेश्वर निषाद जमीन खरीदने वाले दुर्लभ साहू से 3,50,000 रूपये को ले आया है. 

हरीश 10 अक्टूबर 2025 को रात लगभग 8 बजे अपने बड़े पिता के घर गया और लकेश्वर निषाद को बोला कि जो जमीन बेचे हैं उसका पैसा 3,50,000 रूपये को जमीन खरीदने वाले दुर्लभ साहू से ले आये हो क्या. लाकेश्वर गोल मटोल जवाब देने लगा और पैसा नहीं लाया हूं बोला. इसी बात पर दोनो में वाद-विवाद हुआ. तब लकेश्वर निषाद बोला दुर्लभ साहू से पैसा ले आया हूं जो करना है कर ले.

हरीश सरपंच के पास जा रहा हूं कहकर घर के सामने निकला था तभी लकेश्वर निषाद ने अश्लील गाली गुप्तार करते जाने मारने की धमकी देते हुये अपने हाथ में रखे एक बांस के डंडा से सिर में मार दिया, जिससे वह घायल होकर वहीं पर गिर गया.

गाली गुप्तार एवं मारपीट करते पास में खड़े गांव के सुरेश निषाद, मुकेश निषाद एवं परसमोती देखे सुने हैं एवं बीच बचाव किये. हरीश क़ो डायल 112 वाहन से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाया गया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी लकेश्वर निषाद के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें