
महासमुंद : जिला स्तरीय बहुउद्देश्यीय स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि आबंटन एवं स्वामी हक प्रदान करने दावा आपत्ति 30 अक्टूबर तक आमंत्रित
खेल एवं युवा कल्याण विभाग महासमुंद द्वारा छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय बहुउद्देश्यीय स्टेडियम निर्माण हेतु बरोडाबाजार स्थित खसरा नंबर 398/1, रकबा 4.47 हेक्टेयर में 8 से 10 एकड़ शासकीय भूमि के चिन्हांकन एवं आरक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
इस भूमि के आबंटन एवं स्वामी हक प्रदान किए जाने के संबंध में यदि किसी व्यक्ति या संस्था को कोई दावा या आपत्ति हो, तो वे 30 अक्टूबर 2025 तक कार्यालयीन अवधि में तहसील न्यायालय महासमुंद में स्वयं या अपने अभिभाषक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त दावों पर विचार नहीं किया जाएगा।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें