
खल्लारी में जोन स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन
कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा से प्राप्त निर्देशानुसार कलेक्टर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री से प्राप्त निर्देश के परिपालन में कार्यवाही हेतु खल्लारी में जोन स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन
बैठक में विकासखण्ड बागबाहरा के अंतर्गत आने वाले सात संकुलों के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के सभी संस्था प्रमुखों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। इस संदर्भ में जिला मिशन समन्वयक (DMC) रेखराज शर्मा द्वारा विस्तृत समीक्षा एवं दिशा–निर्देश दिए गए।श्री शर्मा ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र एवं अपार आईडी निर्माण कार्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक पहचान व सामाजिक सुरक्षा से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विद्यार्थियों के प्रकरण अभी लंबित हैं, उन्हें तत्काल पूरा कर ऑनलाइन पोर्टल पर अद्यतन (अपडेट) किया जाए। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देशानुसार दिसंबर माह के अंत तक प्रत्येक विद्यालय में 100% विद्यार्थियों का अपार आईडी तैयार होना चाहिए,उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इससे विद्यार्थियों को शासन की छात्रवृत्ति, छात्र कल्याण योजनाओं, व अन्य शैक्षणिक लाभों का सीधा लाभ प्राप्त होता है। अतः सभी संस्था प्रमुख इसे शीर्ष प्राथमिकता में रखें।
बैठक में दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के परीक्षा परिणामों का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। परीक्षा परिणाम सुधार की दिशा में सतत प्रयास किए जाने की आवश्यकता पर विद्यालय स्तर पर कार्ययोजना बनाने कहा गया । उन्होंने कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर उनके लिए विशेष अध्ययन सत्र, रिमेडियल क्लासेस तथा शिक्षण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा ड्राप आउट छात्र छात्राओं का चिन्हांकन कर शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से विद्यालय लाने हेतु निर्देश दिया गया।
कक्षा संचालन में टीएलएम के प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर दिया , शिक्षकों से कहा कि स्थानीय स्तर पर तैयार शिक्षण सामग्री का उपयोग विद्यार्थियों की समझ और रचनात्मकता को बढ़ाने में करें।बैठक में यू–डाइस (UDISE) डेटा अपडेशन, शिक्षक उपस्थिति एप, हरित विद्यालय अभियान, मध्यान्ह भोजन (MDM) की गुणवत्ता, तिमाही परीक्षा मूल्यांकन, शैक्षणिक नवाचार तथा शिक्षा गुणवत्ता सुधार जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के.के. वर्मा ने बैठक का प्रमुख उद्देश्य कलेक्टर के निर्देश को बताएं। दिसंबर माह तक सभी विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र एवं अपार आईडी निर्माण के शत–प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना था। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिक लक्ष्य मानें। हरित विद्यालय अभियान, एवं शिक्षण गुणवत्ता उन्नयन कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था तभी प्रभावी बन सकती है जब हर स्तर पर जिम्मेदारी और पारदर्शिता हो।
बैठक में एपीसी संपा बोस, बीआरसी भुपेश्वरी साहू, प्रियंका पटेल, संजय पटेल, प्राचार्य खल्लारी सविता चंद्राकर, संकुल समन्वयक आर.डी. यादव, मेघराज साहू, देव सिन्हा, परमानंद निर्मलकर, देवेंद्र चंद्राकर, विजय साहू सहित सभी संस्था प्रमुख व शिक्षक उपस्थित रहे।बैठक में एकमत से निर्णय लिया गया कि सभी संस्था प्रमुख अपने विद्यालयों में जाति–अपार आईडी निर्माण कार्य, परीक्षा परिणाम सुधार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार हेतु निरंतर कार्य करते रहेंगे ताकि विकासखण्ड बागबाहरा जिले में आदर्श मॉडल ब्लॉक के रूप में स्थापित हो सके।