news

महासमुंद : कृषि विभाग द्वारा डीएईएसआई कार्यक्रम के छठवें बैच हेतु 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

कृषि विभाग महासमुन्द द्वारा डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्टेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स कार्यक्रम के अंतर्गत छठवें बैच के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा एवं उप संचालक कृषि एफ आर कश्यप ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले के इच्छुक खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेता अथवा इस व्यवसाय से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। 

आवेदन पत्र विकासखंड स्तर से अथवा सीधे जिला स्तर से संपर्क कर प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। इस बैच में कुल 40 सीटें निर्धारित हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के चयन में पूर्व वर्ष के शेष आवेदन पत्रों पर विचार/चयन उपरांत ही नए आवेदनों पर विचार किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें