
बसना : मारपीट से महिला और गोद में रखे बच्चे को लगी चोट
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में मारपीट से महिला और गोद में रखे उसके बच्चे को चोट लगी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम रामपुर निवासी पद्मा रातड़े ने पुलिस को बताया कि 19 अक्टूबर को रात करीबन 08:30 बजे वह अपने पति यादराम रातड़े से अपने देवर राकेश रातड़े के शराब पीने की आदत के संबंध में बात कर रहे थे. तभी नानदाउ रातड़े और सदानंद रातड़े आकर यादराम को बोले तुम्हार भाई राकेश रातड़े को उसकी मजदूरी का पैसा दे दिया है.
तब यादराम ने उन दोनों को बोला कि हम आपको कुछ नहीं बोले हैं. इतने में उन दोनों ने अपने साथीयों के साथ यादराम और उसकी पत्नी को अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए नानदाउ रातड़े एवं सदानंद रातड़े ने अपने हाथ में रखे डण्डा से मारपीट की. मारपीट करने से पद्मा के बांए हाथ में चोट आयी है. उस समय वह अपने बेटे को गोद में ली थी. इस कारण उसे भी चोंट आयी है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नानदाउ रातड़े, सदानंद रातड़े एवं उनके साथी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.