news-details

भूकेल के ट्रक ड्राइवर मेराज हुसैन की विशाखापट्टनम में हुई थी हत्या, सरायपाली के दो आरोपी गिरफ्तार

सी डी बघेल। ग्राम भूकेल के ट्रक ड्राइवर मेराज हुसैन (28 वर्ष) की विशाखापट्टनम में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। यह घटना 12 अक्टूबर 2025 की रात की बताई जा रही है, जब दो लोगों ने सुनसान स्थान पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। दो दिन तक ट्रक एक ही स्थान पर खड़ा रहने ड्राइवर मेरा का मोबाईल बंद बताने से मालिक को शक हुआ। जीपीएस लोकेशन से जानकारी मिलने पर उसने विशाखापट्टनम के ट्रांसपोर्टर को ट्रक की स्थिति जानने के लिए कहा। ट्रांसपोर्टर ने अपने व्यक्ति को मौके पर भेजा। जब उसने ट्रक में झांककर देखा तो दंग रह गया ।

ड्राइवर मेराज हुसैन का शव ट्रक के अंदर पड़ा हुआ था। शव दो दिन पुराना होने के कारण सूज गया था तथा उसमें हल्की दुर्गंध आने लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही ट्रक मालिक भोज अग्रवाल (सरायपाली) ने मेराज के भूकेल स्थित परिजनों को जानकारी दी। परिजन तत्काल वाहन की व्यवस्था कर मंगलवार रात लगभग 8 बजे भूकेल से लगभग 730 किलोमीटर दूर विशाखापट्टनम पहुंचे और वहां पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जिसके पश्चात अगले दिन सुबह गुरुवार को भूकेल के मुस्लिम कब्रिस्तान में दफन (अंतिम संस्कार) किया गया।

हत्या के बाद आरोपी मेराज हुसैन का मोबाइल फोन लेकर भाग गए थे। उसी मोबाइल में उसके दोनों नंबर सक्रिय थे। परिजनों ने ये नंबर विशाखापट्टनम पुलिस को उपलब्ध कराए। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लगातार निगरानी रखी। जैसे ही आरोपियों ने मोबाइल चालू किया, लोकेशन सरायपाली क्षेत्र में ट्रेस हुई। तत्परता दिखाते हुए विशाखापट्टनम पुलिस सरायपाली पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इंदल पाल पिता आनंद ठाकुर (23 वर्ष), निवासी बैदपाली रोड झिलमिला (सरायपाली) और रति नायक पिता दुखु नायक (28 वर्ष), निवासी ताज नगर सरायपाली के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में हत्या की वारदात स्वीकार कर ली। यह जानकारी भी सामने आया है कि ये आरोपी कुछ समय पूर्व बरगढ़ (ओडिशा) में भी हत्या की घटना में शामिल रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेराज हुसैन सरायपाली के भोज अग्रवाल की ट्रक में चिमनी भट्ठी के ईंट लेकर शनिवार 11 अक्टूबर की रात को भूकेल घर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुआ था। उड़ीसा-आंध्र सीमा पर एक होटल के पास दोनों आरोपी, जो सरायपाली क्षेत्र के निवासी बताए गए, ट्रक में लिफ्ट मांगने लगे। दूसरे ट्रक चालक साथी ने उन्हें बिठाने से मना किया, परंतु मेराज ने यह कहकर कि “अपने एरिया सरायपाली के आदमी हैं”, उन्हें ट्रक में बैठा लिया। दोनों ट्रक ड्राइवर अलग अलग दिशा में चले गए। मेराज के द्वारा ट्रक को विशाखापट्टनम के ऑटो नगर स्थित एक स्टील प्लांट में माल खाली करना था, लेकिन आउटर साइड में विशाखापट्टनम से लगभग चार किलोमीटर पहले रात में रुकने के दौरान दोनों आरोपियों ने पीछे से रॉड मारकर मेराज हुसैन पर हमला किया। मेराज ने बचाव करने की कोशिश की, परंतु दोनों हमलावरों ने सिर और पेट पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और शव को ट्रक के अंदर डालकर मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। विशाखापट्टनम पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से कम समय में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। सरायपाली से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ विशाखापट्टनम ले गई है। विशाखापट्टनम पुलिस की तत्परता और दक्षता की पूरे बसना-अंचल में सराहना की जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें