news-details

बसना : धान खरीदी शुरू होने से पहले ही सक्रिय हुए धान माफिया, 131 पैकेट धान जब्त

सी डी बघेल. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 15 नवंबर को प्रारंभ होने में अभी 11 दिन शेष हैं, लेकिन उससे पहले ही धान माफियाओं की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। उड़ीसा से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ की विभिन्न समितियों में खपाने का खेल प्रारंभ हो चुका है। इसी क्रम में सोमवार की तड़के सुबह 5 बजे कृषि उपज मंडी समिति बसना के उपनिरीक्षक खुलूराम यादव की सतर्कता से एक बड़ी कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तड़के सुबह लगभग 5 बजे उड़ीसा से बसना की ओर आ रहा सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक ओडी 17 एडी 6906 जब पलसापाली अंतर्राज्यीय जांच बैरियर पर पहुंचा, तब मंडी उपनिरीक्षक खुलूराम यादव ने उसे रोककर पूछताछ की। संदिग्ध परिस्थिति पाकर ट्रैक्टर को मंडी उड़नदस्ता टीम की सहायता से बसना कृषि उपज मंडी परिसर लाया गया। जांच में पाया गया कि ट्रैक्टर में 131 पैकेट मोटा धान भरा हुआ था, जिसे ओडिशा से छत्तीसगढ़ लाकर किसी सोसायटी में खपाने की तैयारी की जा रही थी। 

पूछताछ में ट्रैक्टर मालिक की पहचान पूर्णचंद्र मेहेर पिता साधु मेहेर निवासी ग्राम दहीता, थाना बूढ़ेन, जिला बारगढ़ (ओडिशा) के रूप में हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह धान रात के अंधेरे में उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लाकर स्थानीय सोसायटियों में खपाने किसी सुरक्षित जगह मकान पर छिपाने और आगामी खरीदी सत्र में ₹3100 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य का लाभ उठाने की मंशा से लाया जा रहा था। मंडी उपनिरीक्षक खुलूराम यादव द्वारा मामले की जानकारी मंडी सचिव श्रवण कुमार कुरुवंशी को दी गई। तत्पश्चात कृषि उपज मंडी की उड़नदस्ता टीम तुरंत पलसापाली बैरियर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर मंडी अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की। यह संपूर्ण कार्रवाई कलेक्टर महासमुंद विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बसना हरिशंकर पैकरा के मार्गदर्शन में मंडी सचिव श्रवण कुमार कुरुवंशी, मंडी उपनिरीक्षक खुलूराम यादव, दिनेश कुमार साहू और शम्मी कुमार की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में होने वाले धान खरीदी केंद्रों पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।


अन्य सम्बंधित खबरें