बसना : 20 साल पहले बनी सड़क भूल गया लोक निर्माण विभाग, पूरी सड़क से डामर गायब — 10 वर्षों से गिट्टी-मुरूम में चल रहे लोग
सी डी बघेल। बरपेलाडीह से पीपलखूंटा तक जाने वाली पक्की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2006 में कराया गया था, लेकिन विभाग ने सड़क बनने के बाद उसका देखरेख, रखरखाव पूरी तरह से भूल गया। घटिया निर्माण के कारण सड़क दो ही वर्षों में उखड़ने लगी और लगातार उपेक्षा के चलते अब पूरी सड़क से डामर गायब हो चुका है। पिछले लगभग दस वर्षों से ग्रामीण केवल गिट्टी और मुरूम के बीच से गुजरने को विवश हैं। करीब तीन किलोमीटर लंबी यह सड़क कभी करोड़ों रुपये की लागत से बनी थी, मगर आज इसकी स्थिति इतनी खराब है कि इसे देखकर यह विश्वास करना कठिन है कि यह कभी डामरयुक्त पक्की सड़क रही होगी।
ग्रामीणों के लिए यह सड़क अब परेशानी का कारण बन चुकी है। गिट्टी और गड्ढों से भरी सड़क पर चलते समय मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहनों के पहियों से टकरा कर गिट्टियां छिटक कर आए दिन राहगीरों को घायल कर देती हैं। बरसात के मौसम में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, गड्ढों में पानी भर जाने से आने-जाने वालों को फिसलने और कपड़े खराब होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सड़क में बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे रात के अंधेरे में पहिया फंसने से लोग गिरते रहते हैं। इसी मार्ग से रोजाना पीपलखूंटा के स्कूली बच्चे साइकिल से बरपेलाडीह मिडिल स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी-अंग्रेजी विद्यालय भूकेल आते हैं, जो इस जर्जर सड़क की स्थिति का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगत रहे हैं।
पीपलखूंटा के पूर्व जनपद सदस्य निरंजनी गोपीचंद पटेल एवं उनके पुत्र वर्तमान ग्राम पंचायत गुढ़ियारी के सरपंच एवं पीपलखूंटा निवासी श्रीकांत पटेल ने इस मार्ग की मरम्मत के लिए कई बार शासन-प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है, ज्ञापन सौंपे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। हर वर्ष राज्य सरकार के बजट में इस मार्ग के जीर्णोद्धार की चर्चा जरूर होती है, परंतु यह केवल कागजों तक सीमित रह जाती है। क्षेत्र के लोगों में अब गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं होती, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस बीच ग्रामीणों एवं सरपंच ने लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी और बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है, उन्हें उम्मीद है कि दोनों जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से सड़क का पुनर्निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा। लोक निर्माण विभाग ने बरपेलाडीह से पीपलखूंटा मार्ग 3.20 किलों मीटर दूरी के पुल पुलिया सहित जीर्णोद्धार के लिए 4 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत का प्रस्ताव शासन को भेजा है। अब देखना यह होगा कि शासन इस प्रस्ताव को कब स्वीकृति देता है और क्षेत्र की जनता को कब तक इस जर्जर सड़क से निजात मिलती है।