पिथौरा : ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, छट्टी कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा
पिथौरा के थाना चौक के पास ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। मिली जानकारी के अनुसार, युवक छट्टी कार्यक्रम से लौटने के दौरान थाना चौक के पास खड़ा था। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्राम सिंघुपाली निवासी महेश बरिहा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने अपनी शिकायत में बताया है कि 05 नवम्बर को जामपाली निवासी जगत देवदास के ट्रेक्टर क्रमांक CG 04 LU 6230 में उसका बड़ा भाई देवा बरिहा एवं गांव के अन्य लोग रामकृष्ण साहू के बडे भाई गोपाल साहू के घर ग्राम खपराखोल छट्ठी कार्यक्रम में गया था। ग्राम खपराखोल से वापस पिथौरा आकर थाना चौक में घर आने के लिये खडा था।
इसी दौरान दोपहर करीब 03:30 बजे ग्राम जामपाली के ट्रेक्टर क्रमांक CG 04 LU 6230 का चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर देवा को ठोकर मार दिया। देवा बरिहा के सीने में आयी अंदरूनी चोट के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है।