news-details

महासमुन्द : राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित प्रेमशीला बघेल को जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

छ.ग. राज्य अलंकरण पुरस्कार वीरांगना रानी अवन्ती बाई लोधी सम्मान से महासमुन्द की बेटी नगर पालिका की महिला संगठक प्रेमशीला बघेल को महिला सशक्तिकरण के लिए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन द्वारा राज्योत्सव में सम्मानित करने पर नगर पालिका कार्यालय के उपाध्यक्ष कक्ष में गुलदस्ता एवं साल भेंट कर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, नेता प्रतिपक्ष नानू भाई, पार्षदगण भारती राजू चन्द्राकर, सीता डोन्डेकर, पियूष साहू, चन्द्रशेखर बेलदार, भाजपा शहर महामंत्री अग्रज शर्मा, पूर्व पार्षद सोनाधर सोनवानी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उक्त जनप्रतिनिधियों ने प्रेमशीला बघेल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आगे उत्तरोतार प्रगति करे ऐसे ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर क्षेत्र में मातृशक्ति को मजबूत बनायें। आपने छत्तीसगढ़ में महासमुन्द नगर का गौरव बढ़ाया है।


अन्य सम्बंधित खबरें